लखनऊ, फरवरी 25 -- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 28 फरवरी को दुबग्गा रोड स्थित यूनिटी पीजी कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक निदेशक (सेवायोजन) ने बताया कि मेले में इंटर, आईटीआई से लेकर स्नातक तक के 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा भी अभ्यर्थी सीधे अपनी सीवी और मूल शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ मेले में शामिल हो सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...