फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। 28वें रविंद्र फागना मिक्स कॉरपोरेट डे कप टूर्नामेंट के मुकाबले में यूनिटी एकादश ने ब्रदर्स इलेवन को 77 रन से हराया। 20 ओवर के मुकाबले में यूनिटी इलेवन की टीम बल्लेबाजी करते हुए 173 रन पर आलआउट हो गई। जस्सी ने 48 और सागर ने 40 रन बनाए। ब्रदर्स इलेवन की ओर से संदीप और एके ने तीन-तीन व जाकिर सैफी, वसीम सैफी, सुभाष ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रदर्स इलेवन की टीम 16.2 ओवर में 96 रन पर आलआउट हो गई। सुभाष ने सबसे 16 रन बनाए। यूनिटी इलैवन की ओर से जोगिंदर चंदीला ने तीन, कमल और आशीष त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। जोगिंदर चंदीला को मैन ऑफ द मैच और एके को फाइटर ऑफ द मैच दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...