कोटद्वार, मई 7 -- नगर निगम के अंतर्गत यूनिकस अकादमी में आपातकालीन संकट से निपटने के लिए छात्रों और कर्मचारियों ने माक ड्रिल का आयोजन किया। अकादमी निदेशक अभय रावत ने बताया कि ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, अग्निकांड और सुरक्षा खतरों जैसी स्थितियों में की जाने वाली प्रक्रियाओं को समझना था। प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने बताया कि कर्मचारियों और छात्रों ने इस दौरान सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ ड्रिल का समन्वय किया। कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करती है अपितु उन्हें अप्रत्याशित चुनौतियों को संभालने के लिए आत्मविश्वास और कौशल भी प्रदान करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...