लखनऊ, जुलाई 4 -- लखनऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय यूनानी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नुडवा) उप्र. चैप्टर की ओर से आशियाना के स्टेट तकमीलुत तिब्ब कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहयोग से तकमीलुत-तिब्ब डे पर सीएमई हुई। यहां पर यूनानी पद्धति से मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज प्रदान करने पर जोर दिया गया। युवा यूनानी डॉक्टरों से अधिक शोध करने को कहा गया। इस मौके पर नुडवा सचिव डॉ. शकील अहमद, डॉ. असद मोनिस, डॉ. सिराज अंसारी, हकीम शमीम इरशाद, प्रो. अब्दुल कावी, डॉ. सलमान खालिद, डॉ. अब्दुल कुद्दूस हाशमी, डॉ. रवि श्रीवास्तव आदि ने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...