बदायूं, दिसम्बर 19 -- बदायूं। जामिया हमदर्द में चौथे हकीम अब्दुल हमीद मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नगालैंड के पूर्व मुख्य सचिव डॉ. जॉन आलम ने हकीम अब्दुल हमीद के विजन, मिशन और सामाजिक सेवाओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. शकील अहमद ने कहा कि यूनानी चिकित्सा को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए उसकी ठोस नींव हकीम अब्दुल हमीद ने बहुत पहले रख दी थी। प्रतिभाशाली छात्र डॉ. साद अरशद सिद्दीकी, मुबश्शिरा इरफान, जारा मजीद, मोहम्मद तारिज, नादिर सबा, मोहम्मद अकीब, सैयद जैद मुनीर को अखलाक हुसैन यंग एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संस्थापक महासचिव हकीम अजमल अखलाक ने आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...