मैनपुरी, जुलाई 15 -- क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मैनपुरी के मोह की शिकार डा. सरिता सिंह को आखिरकार जबरन विदा कर दिया गया। शासन ने उनका तबादला कानपुर देहात के लिए कर दिया था और नए चिकित्सक की प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई थी। मगर वह चार्ज नहीं दे रही थी। इसकी शिकायत डीएम से हुई तो डीएम ने नाराजगी जताई। मंगलवार को उनसे चार्ज लेकर प्रभारी जिला यूनानी अधिकारी डा. देवेंद्र सिंह को चार्ज दिला दिया गया। जनपद के कुम्होल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में तैनात डा. देवेंद्र सिंह को प्रभारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मैनपुरी के पद पर पिछले दिनों नियुक्त किया गया था और मैनपुरी में तैनात जिला यूनानी अधिकारी डॉ. सरिता सिंह का तबादला कर दिया गया था। लेकिन डा. सरिता सिंह तबादला होने के बाद भी...