भागलपुर, फरवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर जिला क्रिकेट लीग का 31वां मैच सैंडिस कंपाउंड में यूनाइटेड क्रिकेट क्लब बनाम बादशाह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इसमें यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से जीत हासिल की।30-30 ओवर के मैच में टॉस जीतकर बादशाह क्रिकेट क्लब के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बादशाह क्रिकेट क्लब ने 27 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। सौरभ कुमार ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। प्रणव कुमार ने 13 एवं अमरेश कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया। यूनाइटेड क्रिकेट के गेंदबाज मेहताब मेहंदी एवं फरहान ने क्रमशः 3-3 विकेट लिये। भानु, चंदन एवं प्रणव कुमार को 1-1 विकेट मिला। जवाबी पारी खेलते हुए यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए। मयंक ने नाबाद 50 और आर्यन ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली। ...