प्रयागराज, दिसम्बर 29 -- नैनी। युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नैनी की इंजीनियरिंग की होनहार छात्रा आयुषी मिश्रा को अमेजन में सालाना 48 लाख के पैकेज पर नौकरी मिली है। आईटी ब्रांच की 2024 बैच की छात्रा आयुषी को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर 1 (एसडीई 1) के पद के लिए चुना गया है। यूआईटी की कॉर्पोरेट रिलेशंस सेंटर प्रमुख श्रुति शर्मा ने बताया की वर्तमान में आयुषी की नियुक्ति बेंगलुरु में है। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ. जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमैन डॉ. सतपाल गुलाटी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी संग यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव, डीन, सीआरसी डॉ. दिव्या बरतिया, डीन, एकेडमिक्स डॉ. अभिषेक मालवीय और यूजीआई के अन्य कॉलेजों के प्राचार्यों ने आयुषी को उनकी शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...