हजारीबाग, जुलाई 22 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी में बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच 61 लीटर दूध,बेलपत्र एवं पूजन सामग्री का भी वितरण किया गया। यह धार्मिक सेवा कार्य हजारीबाग यूथ विंग के सदस्यों द्वारा पिछले चार वर्षों से सावन महीने में लगातार किया जा रहा है। सवेरे से ही बुढ़वा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। । कार्यक्रम में हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा की सावन मास शिव भक्ति और सेवा का महीना है। हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की हजारीबाग यूथ विंग के सभी सदस्य पूरे मनोयोग और श्रद्धा के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं। हमारा उद्देश्य है की सावन के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में रमे हुए श्रद्धालुओं क...