लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- जिला अस्पताल में हार्ट के डॉक्टर की मांग को लेकर दर्जनों युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे। यूथ वारियर के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं ने कहा कि लखीमपुर में लंबे समय से कार्डियोलॉजी की मांग की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार लगातार इस मांग को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिले में हार्ट का डॉक्टर न होने के कारण मरीजों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाता है, लखीमपुर से लखनऊ की दूरी 140 किलोमीटर है। इतनी दूरी तय करने में लगभग तीन से चार घंटे लग जाते हैं, तब तक अधिकतर मरीजों की मौत हो जाती है। कलेक्ट्रेट पहुंचे युवाओं में वीरेंद्र विश्वकर्मा, ब्रजराज सिंह, कुलदीप, आशुतोष वर्मा, महिपाल सिंह, वीरेश वर्मा, अंकित कुमार सहित कई युवक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...