हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 6 -- बिहार में राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं को चुनाव से पहले अहम टास्क सौंप दिया है। अब जदयू नीतीश सरकार के बेहतर कार्यों को लेकर आम लोगों के बीच जाएगा। पार्टी के नेता सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की जनता को बताएंगे कि 20 वर्ष में राज्य सरकार ने उनके कल्याण के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किया है। नीतीश सरकार ने किस प्रकार सूबे की सूरत बदली। कैसे जीवन सहज बना और आम लोगों की विकास में हिस्सेदारी दिखी। खासकर महिलाओं के साथ-साथ वंचित वर्गों व अल्पसंख्यकों के लिए अबतक किये गये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी जाएगी। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक में पू...