रिषिकेष, मार्च 8 -- भानियावाला में दो दिवसीय हिमांशु चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसके उद्घाटन मुकाबले में यूथ क्लब जौलीग्रांट की टीम ने भोगपुर को 2-0 से हराया। शनिवार को भानियावाला जौलीग्रांट में दो दिवसीय हिमांशु चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाया जा सकता है। हम जब स्वयं संयमित और अनुशासित रहेंगे, तभी तो प्रेरणास्रोत बनेंगे। सभासद अरुण सोलंकी और सुरेश सैनी ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है और टीम भावना से खेलने पर जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 16 टीमें प्रतिभाग ...