मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- पारकर एकेडमी में विशप पारकर मेमोरियल टूर्नामेंट का आगाज किया गया। मैच के दूसरे दिन गुर्जर क्रिकेट एकेडमी शाजापुर और यूथ क्रिकेट एकेडमी के बीच प्रतियोगिता हुई। यूथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाज़ी का करते हुए 290 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुर्जर क्रिकेट एकेडमी की टीम 140 रन पर ही सिमट गई। वहीं संदीप के 92 रन और एक विकेट की शानदार प्रदर्शन पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइटर ऑफ द मैच वंश कनौजिया रहे। टूर्नामेंट के दौरान कोच हिमांशु शर्मा, अभय, हरदेव सिंह, राहुल कुमार व विनय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...