भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को महती जानकारियां दी। प्राचार्य डा. माया ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को मजबूत एवं जागरूक बनाते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लाइफ स्किल प्रशिक्षण, तनाव प्रबंधन, आत्महत्या नियंत्रण, मादक द्रव्य दुरुपयोग से बचाव, कोपिंग स्किल्स के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति जागरूक करना है। कार्यशाला में छात्रों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की और प्रश्नोत्तर सत्र में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अपनी जिज्ञासाएं भी साझा कीं। डा. अभिनव पांडे ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। डा. अशोक पाराशर ने छात्र-छात्राओं को...