नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर वोट चोर आयोग का बैनर लगाकर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा कि भाजपा नाम बदलने में हमेशा आगे रहती है, इसीलिए युवा कांग्रेस ने जब देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, तो चुनाव आयोग का नाम बदलकर वोट चोर आयोग के बैनर लगाए है। वोट का अधिकार लोकतंत्र में जनता की आवाज होती है, जिसे भाजपा सरकार और चुनाव आयोग दबाना चाहते है। वोट चोरी और चुनाव आयोग जब तक डिजिटल वोटर लिस्ट नहीं देता तब तक युवा कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...