लातेहार, फरवरी 2 -- बेतला, प्रतिनिधि। झारखंड कांग्रेस युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सह वनभोज कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज की मौजूदगी में शनिवार को बेतला में शांति और सोल्लास संपन्न हो गया। इस दौरान बेतला के एनआई सभागार में आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर गहन चिंतन-मंथन किया गया।वहीं पार्टी की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इसके पूर्व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मंचासीन यूथ कांग्रेस के अधिकारियों को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। बाद में मौजूद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने केचकी संगम तट पर आयोजित वनभोज का सामूहिक आनंद उठाया। इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सचिव विजय बहादुर सिंह, लातेहार जिला कांग्रेस कार्यकारी गूंजन उरांव समेत राज्य के सभी ज...