देहरादून, जून 17 -- महानगर युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की बैठक में यूथ कांग्रेस की मजबूती पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने युवाओं के मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी और कहा कि बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस को मुखरता से अपनी बात रखनी होगी। उन्होंने जिला कार्यकारिणी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की भी पैरवी की। मंगलवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में महानगर युवा कांग्रेस की बैठक में महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता मोनी ने कहा कि महानगर इकाई में युवाओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इसके लिए कार्यकारिणी का भी विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जिम्मेदारी देने से सभी सदस्यों में उत्साह है और जल्द ही राज्य के मुद्दों के साथ ही युवाओं की बात को लेकर महानगर यूथ कांग्रेस अभियान चलाएगी। बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव रि...