धनबाद, दिसम्बर 31 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह व युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य आनंद के धनबाद लौटने पर मंगलवार को जोरदार स्वागत किया गया। कोलकाता के रास्ते ट्रेन से धनबाद पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। समर्थकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। उन्हें फूलमाला व बुके देकर सम्मानित किया गया। रेलवे स्टेशन से कुमार गौरव व आदित्य आनंद ने रेलवे स्टेशन स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद डीआरएम चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे। समर्थकों के साथ सिटी सेंटर पहुंचे, जहां सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस समेत सभी मंच व मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका ...