कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर ओलंपिक संघ की ओर से 12 जुलाई, शनिवार को यूथ ओलंपिक गेम्स-2025 का शुभारंभ आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) में सुबह दस बजे होगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट सुधा सिंह उपस्थित रहेंगी। कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में सीबीएसई, सीआईएससीई, यूपी बोर्ड के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 12 से 21 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 32 अलग-अलग खेल की विभिन्न स्पर्धाएं होंगी। आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 जुलाई को सुबह आठ बजे से टीएसएच में शुरू होगी। उद्घाटन समारोह भव्य मार्चपास्ट के साथ होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति में वैभव गौड़, सौरभ गौर, सुनील शु...