अयोध्या, सितम्बर 22 -- सोहावल,संवाददाता। युवाओं के बीच नेतृत्व, समाज सेवा, नवाचार तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए शिवेन्द्र प्रताप सिंह सूरज को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने यूथ आइकॉन मनोनीत किया है। युवाओं को सशक्त बनाने और उनको विकास की योजनाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ड्योढ़ी हिन्दू सिंह बाजार के निवासियों,परिजनों एवं युवाओं ने हर्ष व्यक्त किया है। शिवेन्द्र ने अपने सतत प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दिया है। समाज उत्थान हेतु कई पहल की हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय रूप से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मनोनयन पर शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा भारत सरकार की ओर से युवा आइकॉन के रूप में चुना जाना मेरे लिए गर्व और सम्मान का विषय ...