देहरादून, नवम्बर 24 -- देहरादून। डीआइटी विश्वविद्यालय का वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 'यूथोपिया 2025' इस बार पूरी तरह सांस्कृतिक रंगों में सराबोर रहा। यह तीन दिवसीय समारोह कला, संगीत, नृत्य, फैशन और रचनात्मक अभिव्यक्ति का भव्य मंच बनकर उभरा। कैंपस के हर कोने में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखाई दिया, जिसने उत्सव को और भी खास बना दिया। फेस्ट की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें कुलपति प्रो. जी. रघुरामा, मुख्य नियंता डा. नवीन सिंघल, डीएसडब्ल्यू डा. राकेश मोहन, डा. सुरभि सचदेव, डा. मनीषा दुसेजा और सौरभ मिश्रा उपस्थित रहे। अतिथियों के प्रेरक संदेशों ने छात्रों में उत्साह भर दिया और सांस्कृतिक गतिविधियों की धारा पूरे कैंपस में बह निकली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इस बार विविधता की दमक साफ दिखी। क्रेसेंडो, फेस्ट इन बीट्स, फुटलूज...