मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी । ज़िले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए 05 मई से 15 मई तक नए दिव्यागंता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सभी दव्यिांग बच्चों के माता पिता से अपील की है कि आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में अवश्य भाग लें। मधुबनी ज़िले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 0 से 18 वर्ष के दव्यिांग बच्चों के लिए ही यह 10 दिवसीय शिविर लगेगा। शिविर में ही नए दिव्यागंता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनेगा। वहां पर हर विभाग के डॉक्टर और कर्मी हर दिन मौजूद रहेंगे। डीएम ने सभी दव्यिांग बच्चों के माता पिता से आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में भाग लेने का अनुरोध किया है। शिविर में आधार कार्ड, फोटो, दव्यिा...