श्रावस्ती, दिसम्बर 28 -- श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को इकौना के महर्षि अरविन्द जूनियर हाईस्कूल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक पुनीत मिश्रा ने की। बैठक में जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ ओझा ने संगठन को नववर्ष 2026 में और अधिक सक्रिय बनाने का आह्वान किया। वहीं जिला संरक्षक रामसूरत शुक्ला ने यूडायस पोर्टल पर डाटा करेक्शन का अधिकार विद्यालयों को दिलाने की मांग पर चर्चा की। जिला संयोजक सूर्यभान शुक्ला ने नए वर्ष में जनपद के शिक्षाधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने का प्रस्ताव रखा। साथ ही अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर राम रखना तिवारी, ऋषिराम मिश्र, यादवेंद्र नाथ शुक्ला, राकेश यादव, बृजेश कुमार, केके द्विवेदी, रामगोपाल शुक्ला आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी ह...