ग्रेटर नोएडा, जनवरी 30 -- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नीतू बिष्ट संग छेड़खानी का मामला सामने आया है। नीतू ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट पर वीडियो शेयर कर अपने साथ हुए खौफनाक अनुभव को शेयर किया है। घटना करीब 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। नीतू जब अपनी BMW कार से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर लौट रही थीं तो डीएनडी फ्लाईओवर से ही कार में सवार कुछ मनचलों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था। यही नहीं आरोपियों ने इस दौरान दो बार उनकी कार को टक्कर मारने की भी कोशिश की। नीतू का आरोप है कि इस दौरान युवकों ने लगातार अभद्र इशारे भी किए जिससे नीतू काफी डर गईं। वायरल वीडियो में नीतू को कार सवार युवकों से गाड़ी रोकने के लिए कहते सुना जा सकता है। वे वायरल वीडियो में युवकों से कह रही हैं कि, 'गाड़ी रोक, गाड़ी रोक, ये लोग बड़ी बदतमीजी कर रहे हैं।' व...