नई दिल्ली, जुलाई 7 -- यहां की एक अदालत ने जासूसी के संदेह में गिरफ्तार सोशल मीडिया 'इंफ्लुएंसर' ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत सोमवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। मल्होत्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, लेकिन अदालत ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ा दी है। मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई है और सुनवाई की अगली तारीख 21 जुलाई तय की गई है। तैंतीस वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश हुई। यहां की एक अन्य अदालत ने 9 जून को उसकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया था कि इस मामले में जांच अभी जारी है। हिसार पुलिस ने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो चलाने वाली मल्होत्रा को 16 मई को गिरफ्तार किया था। हिसार निवासी यूट्यूबर को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन...