नोएडा, अप्रैल 29 -- प्रयागराज, नोएडा, विधि संवाददाता। यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इल्विश यादव ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली है। उन्होंने कथित रेव पार्टी आयोजित करने और सांप के जहर के दुरुपयोग के मामले में दर्ज मुकदमे की चार्जशीट और जारी समन आदेश को रद्द करने के लिए याचिका दाखिल की है। इल्विश यादव पर आरोप है कि वह रेव पार्टियों का आयोजन करते थे, जहां विदेशी नागरिक भी बुलाए जाते थे, जो लोगों को सांप के जहर और अन्य मादक पदार्थों का सेवन कराते थे। सूचना देने वाले ने आरोप लगाया कि जब उसने इल्विश यादव से संपर्क किया तो यादव ने उसे एक व्यक्ति राहुल से मिलवाया, जिसने रेव पार्टी आयोजित कराने पर सहमति दी। इल्विश यादव के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गौतम बुद...