बरेली, दिसम्बर 5 -- आंवला। सोशल मीडिया साइट्स पर छोटा ठाकुर नाम से धमाल मचा रहे पांच वर्षीय अधिराज ठाकुर अपने पिता नितीश प्रताप सिंह व देशी ककोड़ा बॉयज टीम के साथ मनौना धाम पहुंचे और बाबा श्याम के दर्शन कर मंहत ओमेंद्र सिंह महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। शाहजहांपुर की तहसील कलान थाना परौर के गांव ककोड़ा के अधिराज के फेसबुक पर पांच लाख 84 हजार, यू ट्यूब पर एक लाख 64 हजार तथा इंस्टाग्राम पर एक लाख चंद्रह हजार फालोअर हैं। इस दौरान आर्येन्द्र सिंह चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान, अखिलेश चौहान, राजीव चौहान, अजय कुमार, मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना, सिद्धार्थ चौहान तथा देशी ककोड़ा बॉयज टीम से नितीश प्रताप सिंह, राहुल ठाकुर, विनीत ठाकुर, नितिन ठाकुर व निशू ठाकुर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...