बागपत, फरवरी 15 -- सर्दी के मौसम में कम पानी पीने और दूसरी वजह से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग के स्टॉक से यूटीआई श्रेणी की दवाएं दो साल से गायब हैं। इस श्रेणी की सिस्टोन टेबलेट, चंद्रप्रभा वटी, गोक्षुरादि गुग्गुल, पुनर्नवादि क्वाथ, वरुणादि क्वाथ और चंद्रनाशव दवाएं उपलब्ध न होने से यूरिन रोग और पथरी के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम में लोग आदतन कम पानी पी रहे हैं। इसके चलते यूरिन रोग के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके अलावा बैक्टीरियल संक्रमण, पथरी या ट्यूमर, मूत्राशय संबंधी समस्याएं, प्रोस्टेट में सूजन या कैंसर, शुगर, हार्मोनल असंतुलन और बढ़ती उम्र की वजह से भी अस्पतालों में यूटीआई के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। अकेले जिला अस्पताल में ही रोजाना 15 से 20 मरीज ...