मेरठ, मई 17 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित स्नातक प्रथम वर्ष में 6820 पंजीकरण हो गए हैं। समर्थ पोर्टल पर चल रहे पंजीकरण में छात्रों को 115 रुपये के शुल्क में अधिकतम तीन कॉलेज या कोर्स चुनने की छूट है। कल से एमएड, एलएलएम, बीपीएड और एमपीएड कोर्स में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर उक्त कोर्स में पंजीकरण करा सकते हैं। बीपीएड-एमपीएड में सत्र 2025-26 में केवल एंट्रेंस टेस्ट से मिले अंकों से ही प्रवेश होंगे। कैंपस-कॉलेजों दोनों के लिए प्रवेश परीक्षा एमएड, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड में कैंपस एवं कॉलेज दोनों के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर विवि दोनों के लिए काउंसिलिंग कराएगा। विवि के अनुसार जुलाई में प्रवेश परीक्षा संभावित है। इन च...