हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में यूजी कक्षाओं में प्रवेश के आखिरी दिन सोमवार को कुल 101 प्रवेश हुए। बीए प्रथम सेमेस्टर में 66, बीकॉम में 19, बीएससी पीसीएम में 9 और बीएससी जेडबीसी में 7 प्रवेश हुए। यूजी में अभी तक कुल 4830 प्रवेश हो चुके हैं। वहीं, पीजी कक्षा में प्रवेश तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। सभी इच्छुक प्रवेशार्थी 30 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। पीजी कक्षाओं में अभी तक कुल 949 प्रवेशार्थियों ने प्रवेश लिया है, इनमें से सोमवार शाम तक 731 ने प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है। यूजी कक्षाओं में कुल 4830 प्रवेश में से 4293 ने प्रवेश शुल्क जमा कर दिया है। बीए में 2978 प्रवेशार्थियों में से 2550 की फीस जमा है, बीकॉम में 846 प्रवेश में से 789, बीएससी मैथ्स में 471 में से 436 और बीएससी जेडबीसी में 520 में से 454 प्रवेशार्थी फी...