नोएडा, सितम्बर 23 -- 26 सितंबर तक आवेदन का प्रिंटआउट दे सकेंगे विश्वविद्यालय ने संशोधित कार्यक्रम जारी किया ग्रेटर नोएडा/मेरठ, हिन्दुस्तान टीम। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल और पांच वर्षीय एलएलबी में पंजीकरण मंगलवार से शुरू हो गए। पूर्व में पंजीकरण से छूटे छात्र 25 सितंबर तक विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। पहले से पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित और नए पंजीकृत छात्र 26 सितंबर तक आवेदन का प्रिंट आउट जमा कर सकते हैं। विभाग और कॉलेजों को इस प्रक्रिया में मुख्य मेरिट के साथ यूजी में दो और पीजी में एक मुख्य और एक प्रतीक्षा सूची बनानी होगी। मंगलवार को विश्वविद्यालय ने सोमवार को तय प्रक्रिया की तिथियां बदलते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी किया। विश्वविद्यालय के अनुसार स्नातक पाठ्यक्रमों मे...