आगरा, जनवरी 24 -- यूजीसी बिल के विरोध में शनिवार को पूर्व पार्षद जगदीश पचौरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। पचौरी ने खून से लिखा ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। उन्होंने कहा कि यूजीसी 2026 के तहत पास किए गए बिल को वापस लिया जाए। उनका कहना था कि यह बिल सवर्ण जाति के छात्रों के लिए दमनकारी है और इसमें कई त्रुटियां हैं, जो भविष्य में कष्टप्रद साबित होंगी। पचौरी ने प्रधानमंत्री से निवेदन किया कि बिल को राष्ट्रीय और जनहित में वापस लिया जाए और पुराना यूजीसी बिल लागू रहने दिया जाए। इस अवसर पर सतीश गोस्वामी, राकेश कुमार, लोकेंद्र पाराशर, पवन गुप्ता, ठाकुर बंटी सिंह, प्रताप सिंह, अरुण शर्मा, रवि सेठिया, जितेंद्र देपुरिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...