समस्तीपुर, जुलाई 23 -- ताजपुर। मोरवा उत्तरी पंचायत के लसकारा वार्ड एक निवासी संघर्ष कुमार ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। संघर्ष मोरवा विधानसभा के लसकारा वार्ड एक निवासी रालोमो जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद एवं पूर्व जिला पार्षद विभा देवी के छोटे पुत्र हैं। उसकी प्रारंभिक शिक्षा लसकारा वार्ड तीन स्थित प्राथमिक विद्यालय से शुरू हुआ। बाद में केंद्रीय विद्यालय कहलगाँव में पढ़ाई की। ग्रेजुएशन शहर के कोलाहल से दूर बिहार विश्वविद्यालय से किया। बाकि की तैयारी अपने घर पर रहकर ही पूरा किया। संगर्ष कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनो क़ो दिया है। इस अवसर पर क्षेत्र के ओमप्रकाश, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, अनिल राय, रुपेश कुमार राय, पूर्व मुखिया नागो राम, बड़े भाई स्वतंत्र प्रकाश, संजय...