मेरठ, अक्टूबर 29 -- देशभर के विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति को अनिवार्य राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में आवेदन के लिए छात्रों के पास केवल दस दिन हैं। सात नवंबर की रात 11.50 बजे तक छात्र-छात्राएं नेट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में छात्र जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) और पीएचडी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जेआरएफ के लिए अधिकतम 30 वर्ष उम्र जेआरएफ के लिए एक दिसंबर 2025 को अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ओबीसी, एससी-एसटी, थर्ड जेंडर और महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष की अतिरिक्त छूट रहेगी। आवेदन में किसी भी त्रुटि को सही करने के लिए छात्रों को 10 से 12 नवंबर का समय मिलेगा। नेट में आवेदन के लिए अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है। अधिक जानकारी एनटीए वेबसाइट से प्रा...