बागपत, जुलाई 22 -- शहर निवासी शिवानी विश्वकर्मा ने अपने पहले ही प्रयास में शिक्षा विषय से यूजीसी -नीट परीक्षा 2025 उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है। इस सफलता के साथ उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर पद और पीएचडी के लिए पात्रता अर्जित कर ली है। शिवानी जो वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय बड़का में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, ने परीक्षा में 95.36 पर्सेंटाइल स्कोर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके पिता रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि शिवानी बचपन से ही मेहनती रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...