श्रावस्ती, जनवरी 29 -- श्रावस्ती,संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी नई गाइड लाइनों का विरोध लगातार किया जा रहा है। गुरुवार को सवर्ण समाज के लोगों ने पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नई गाइड लाइन पर तत्काल रोक लगाने, पुनरीक्षण करने व संवैधानिक हस्तक्षेप की मांग की गई है। गुरुवार को भिनगा नगर में सवर्ण समाज के लोग सड़क पर उतर आए। भिनगा नगर स्थित राजर्षि काली मंदिर से कलेक्ट्रेट पैदल मार्च निकाल कर यूजीसी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम अश्वनी कुमार पांडेय को सौंपा। सवर्ण समाज के लोगों ने हाथों पर काला कानून वापस लो व विश्वविद्यालयों में समान कानून लागू, यूजीसी रोल बैक स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भिनग...