नई दिल्ली, फरवरी 1 -- सरकार ने इस वर्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बजट में 60 प्रतिशत की कटौती की है। इसके साथ ही लगातार दूसरे वर्ष भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईएमएम) के आवंटन में कटौती की गयी है। यूजीसी का आवंटन 2500 करोड़ रूपये कर दिया गया है, जो इससे पिछले साल 6409 करोड़ रूपये था। इसमें 60.99 प्रतिशत की कमी की गयी है। इसी प्रकार आईआईएम संस्थानों का आवंटन 212.21 करोड़ रूपये किया गया, जबकि पिछले साल इसका संशोधित अनुमान 331 करोड़ रूपये था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...