बलिया, जनवरी 25 -- बांसडीह। क्षेत्र के युवाओं ने रविवार को विधायक केतकी सिंह को पत्रक देकर यूजीसी के लागू किए गये नए नियम में संशोधन के लिए पहल करने की मांग उठाई। पत्रक में बताया कि यूजीसी 2026 में संशोधन करने से कालेज में सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं पर भेदभाव होगा, जो देशहित में सही नहीं है। यह निर्णय सामान्य वर्ग के खिलाफ हैं। युवाओं ने विधायक से राज्यपाल व मुख्यमंत्री इसमें संशोधन कराने की मांग किया। इस मौके पर राना कुनाल सिंह, अभिनव सिंह, राजेश सिंह, सुनील सिंह, मंटू यादव, धनंजय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...