नोएडा, जनवरी 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा लागू किए गए नए नियमों का विरोध जारी है। धरना प्रदर्शन के साथ भाजपा के पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं। गुरुवार को जेवर क्षेत्र के पांच बूथ अध्यक्ष और एक शक्ति केंद्र प्रभारी ने सामूहिक रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेजा। इसके बाद अन्य पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा देने की चेतावनी दी। बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र प्रभारी ने जिलाध्यक्ष को भेजे सामूहिक इस्तीफा पत्र में लिखा कि यूजीसी अधिनियम में सवर्ण समाज का शोषण करने वाला और अत्याचार करने वाला दर्शाया गया है। इससे लोगों में भारी नाराजगी है। वहीं, सवर्ण समाज के अन्य लोगों का कहना है कि जब तक नए अधिनियम को वापस नहीं लिया जाएगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...