चम्पावत, जनवरी 29 -- चम्पावत। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप पाठक ने यूजीसी के नए नियमों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि नए नियम सबका साथ सबका विकास की भावना के विपरीत है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि नए नियम से शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही सामाजिक संतुलन भी बिगड़ेगा। नए नियम से लोगों के बीच विभाजन की भावना बढ़ेगी। उन्होंने यूजीसी के नए नियम को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए नियमों को वापस लेने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...