हाथरस, जनवरी 31 -- हसायन,हाथरस। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यूजीसी से किसी का कोई नुकसान नहीं होगा। यह कानून संविधान में समानता लाने के उद्देश्य से लाया गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है और दोनों पक्ष कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा,वह सभी को मान्य होगा। वे गांव गिरधरपुर में शनिवार को बंजारा हक अधिकार महारैली के कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को और बंजारा,पाल और अहेरिया जैसे समुदायों को राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। कहा कि उनका प्रयास है कि ये लोग भी राजनीति में आएं और सरका...