लखनऊ, अगस्त 17 -- बीबीएयू ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्पोर्ट्स कोटे से यूजी और पीजी में प्रवेश के लिए फिजिकल व स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट की तारीख तय कर दी है। विवि के स्पोर्ट्स ग्राउंड में 28 अगस्त को सुबह नौ बजे से फिजिकल व स्पोर्ट्स स्किल टेस्ट होना है। इस संबंध में कुलसचिव की ओर से विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी कर जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर स्नातक और परास्नातक के योग्य अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची जारी की गई है। इसके अलावा अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध है। पात्रता आदि अन्य जरूरी जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...