हापुड़, अगस्त 26 -- सीसीएसयू से जुड़े शहर के डिग्री कॉलेजों की यूजी एवं पीजी कक्षाओं में प्रवेश आज से शुरू होंगे। यूजी कक्षाओं में तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश होंगे। जबकि पीजी कक्षाओं में पहली मेरिट लिस्ट के दाखिले होंगे। यूजी कक्षाओं में दो और पीजी कक्षाओं में तीन दिन प्रवेश होंगे। सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में अब तक दो मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश हो चुके हैं। आज बुधवार को यूजी कक्षाओं की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होकर प्रवेश शुरू हो जाएंगे। सुबह कॉलेजों में मेरिट लिस्ट चस्पा हो जायेगी। वहीं, पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए भी पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी और प्रवेश शुरू होंगे। एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह और एकेपी कॉलेज की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने बताया कि विवि के आदेशानुसार मेरिट...