देहरादून, फरवरी 18 -- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में चल रही स्वर्गीय बीएस गुसाईं मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को यूके मास्टर्स टिहरी और यूके मास्टर्स चमोली के बीच खेला गया। जिसमें टिहरी ने 46 रनों से चमोली को पराजित कर खिताब जीता। विजेता को मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप आफ एजुकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी ने पुरस्कृत किया।फाइनल मैच में यू के मास्टर्स टिहरी के कप्तान मोइन खान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। यूके मास्टर्स चमोली के लिए सर्वाधिक रन अमित सकलानी ने 16 गेंद में 17 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंकों को पर नहीं कर पाया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी डीपी रतूड़ी , रमन सरन,एसके सार्की ,बीएस नेगी, सीपी जोशी, आयोजन सचिव ...