पीलीभीत, मार्च 19 -- बेटे को यूके भेजने के नाम पर ग्रामीण से आईलेट्स संचालक ने लाखों रुपये ठग लिए। वीजा फाइल लगवाने के नाम पर कई दिन तक टाल-मटोल की गई। विरोध करने पर पौने तीन लाख वापस कर दिए। बाकी रुपये मांगने पर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मल्लपुर खजुरिया निवासी बलदेव सिंह ने बताया सेहरामऊ क्षेत्र के गांव सिंहपुर कजरी निवासी प्रदीप सिंह नगर में आइलेट्स सेंटर करता है। 25 जुलाई 2023 को बेटे जोगा सिंह को यूके भेजने के नाम पर आरोपी से मुलाकात हुई थी। वीजा फाइल लगाने के लिए 7 लाख 30 हजार देना तय हुआ। ग्रामीण ने 3 लाख 50 हजार रुपये आरोपी के खाते में आरटीजीएस से भेजे। इसके अलावा 3 लाख 55 हजार अपने रिश्तेदार जोगन जीत और परमजीत कौर के सामने नगद दिए। कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी ने यूके क...