अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- स्याल्दे। राज्य स्थापना दिवस पर यूकेडी का समारोह हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला। साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। कहा कि दोनों पार्टियों ने राज्य को बारी-बारी से लूटने का काम किया है। अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। यहां राज्य आंदोलनकारी पान सिंह रावत व संचालक आनन्द नाथ, हरीश नेगी, विरेंद्र बंगारी, विशन नेगी, मदन कठायत, जगदीश रौतेला, कुंदन बिष्ट, प्रयाग शर्मा, कान्ता रावत, गीता नेगी थे। वहीं राजेन्द्र नेगी, शंकर सिंह, शाकम सिंह, प्रेम सिंह, रणवीर सिंह, राकेश सिंह, दीपक नेगी, विनोद नेगी, आनन्द सिंह, महेश्वरी देवी, नीलम रावत, मोहनी देवी, हेमा देवी, रूकमा देवी आदि ने यूकेडी की सदस्यता ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...