चमोली, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड क्रान्ति दल चमोली जिले के नन्दानगर में 21 दिसम्बर को एक बड़ी जन जागरूकता रैली आयोजित करेगा। इस रैली के माध्यम से जनता और क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर मांगों और समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार तक बात जनता और उक्रांद रखेगी। सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्रांद के महामंत्री और प्रवक्ता अंकेश भंडारी ने इसकी जानकारी दी। बताया कि रैली नंदानगर के लगभग 13 ग्राम सभाओं से होकर गुजरेगी । नंदा मेला ग्राउंड कुरुड़ में आम सभा के साथ रैली का समापन किया जाएगा। उक्रांद के महामंत्री ने बताया जन जागरण रैली का उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सरकार और प्रशासन को चेताने का है । बताया शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क वन्यजीवों के हमले, नदियों के तट बंधों पर सुरक्षा व्यवस्था न होने की स्थित...