पिथौरागढ़, जून 16 -- मुनस्यारी। क्षेत्र के राजकीय इंटर कांलेज में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। अध्यक्ष मर्तोलिया ने विद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय में शिक्षकों की कमी होगी तो वे सोसायटी के माध्यम से यहां अस्थाई शिक्षक की नियुक्ति करेंगे। उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय के लिए किताबें देने की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन खीम रिंगवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य हरीश नाथ,यतेन्द्र पांगती,मंगल सयाना,भूपेश पांगती,लक्ष्मण पांगती,शिब्बू कुमार,हेम लोहनी,कैलाश कोरंगा,धीरेन्द्र परिहार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...