हल्द्वानी, अगस्त 8 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) अपनी स्थापना के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को भव्य समारोह का आयोजन करेगा। अक्तूबर 2005 में स्थापित विश्वविद्यालय की ओर से अब तक किए गए कार्यों को लेकर 13, 14 और 15 अगस्त को तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विश्वविद्यालय की परिकल्पना, उद्देश्यों, उपलब्धियों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। समारोह में शैक्षिक, सांस्कृतिक और अन्य विविध कार्यक्रम होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...