हल्द्वानी, अगस्त 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपने स्थापना के 20 वर्ष पूरे करने पर स्वर्णिम सफलता उत्सव का आयोजन कर रहा है। इस संबंध में मंगलवार को कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। उत्सव 13 से 15 अगस्त तक चलेगा, जिसमें शोधार्थी, पूर्व छात्र और विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और एक-दूसरे के अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में अकादमिक व्याख्यान, पैनल चर्चाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं। पहले दिन शोधार्थियों के सम्मेलन में कुमांऊ विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत अपने शोध से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। बीबीसी के पूर्व पत्रकार राजेश जोशी एआई व मीडिया पर बात रखेंगे। दूसरे दिन प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद संबोधित करेंगे। जबकि तीसरे दिन ...